26 जनवरी से पहले अमूल का बड़ा तोहफा: सस्ता हुआ दूध, अमूल के तीन प्रोडक्ट्स की कीमत घटी, मदर डेयरी भी कर सकती है कीमतें कम

26 जनवरी से पहले अमूल का बड़ा तोहफा: सस्ता हुआ दूध
गणतंत्र दिवस से पहले अमूल ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने अपने तीन दूध प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। यह कटौती 1-लीटर पैक पर लागू होगी।

अमूल के तीन प्रोडक्ट्स की कीमत घटी
अमूल ने तीन अलग-अलग दूध प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाई हैं। इसमें अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल, और अमूल फ्रेश शामिल हैं।

ये भी पढ़े: Jio Coin: क्या रिलायंस अब Crypto Market में कदम रखने वाली है? जानिए Jio Coin की पूरी जानकारी

प्रोडक्ट का नामपुरानी कीमतनई कीमत
अमूल गोल्ड6665
अमूल टी स्पेशल6261
अमूल ताजा5453

हालांकि यह कटौती सिर्फ 1 रुपये की है, लेकिन यह ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। अमूल ने पहली बार दूध की कीमतों में वृद्धि के बाद इसे कम किया है।

GCMMF ने की घोषणा
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने इस फैसले की घोषणा की। गणतंत्र दिवस से पहले इस खबर से आम जनता को फायदा होगा।

मदर डेयरी भी कर सकती है कीमतें कम

माना जा रहा है कि अमूल की इस पहल के बाद मदर डेयरी भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती कर सकती है।

जून 2024 में बढ़ी थी दूध की कीमतें
साल 2024 के जून महीने में अमूल ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अब, पहली बार कीमत कम करने का कदम उठाया गया है।

ग्राहकों के लिए राहत
अमूल का यह कदम गणतंत्र दिवस से पहले ग्राहकों के लिए एक तोहफे जैसा है। 1 रुपये की कटौती भले छोटी लगे, लेकिन यह महंगाई के दौर में एक राहत देने वाला फैसला है।

ये भी पढ़े: महाकुंभ 2025: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी, संगम पर किया अपना पिंडदान

Hot this week

पीएम मोदी – डोनाल्ड ट्रंप बैठक: व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा

व्हाइट हाउस में गुरुवार को आयोजित द्विपक्षीय बैठक में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img