Latest News

बीजेपी विधायक ने बीकेटी एसडीओ को लगाई फटकार

उपभोक्ताओं और कार्यकर्ताओं की शिकायत पर बीकेटी विधायक ने लिया संज्ञान में, होगी सख्त कार्यवाही

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बीजेपी के योगेश शुक्ला का लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है, जिसमें वो बिजली विभाग के एसडीओ को जनता के शिकायतों पर लताड़ते और गुस्सा में नजर आए , वह लेटर बीकेटी बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला ने खंडन किया कि उनके द्वारा किसी प्रकार का लेटर नही जारी किया गया है और उसकी उनको कोई जानकारी नहीं है जानकारी के मुताबिक दरअसल, जनपद के बीकेटी विद्युत वितरण खण्ड में एसडीओ अशोक मौर्य पर स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं ने बीकेटी विधायक से शिकायत की कि उनके बिजली कार्यालय में भ्रष्टाचार फैला हुआ है उपभोक्ताओं ने कहा रोज बीकेटी साढ़ामऊ पावर हाउस में लगती है लंबी कतार , जिसकी वजह है एक बॉलिंग काउंटर जहां धनराशि लेने के लिए एक ही व्यक्ति बैठता है स्मार्ट मीटर एक महीने के बकाएदारों के काटे जा रहे है कुछ कनेक्शन ऐसे है ड्यू डेट से पहले ही काट दिए गए है उससे उपभोक्ता नाराज है उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे जाने से साढ़ामऊ पावर हाउस पर लोगो आक्रोश फुटा। ऑनलाइन बिल जमा करने के बाद भी नहीं जुड़ी रही लाइट , बीते दिन मध्यांचल में सरवर बंद होने की वजह से उपभोक्ताओं ने बड़ी परेशानी उठाई है उसी दिन साढ़ामऊ बिजली विभाग में करीब 350 स्मार्ट मीटर काटे गए हैं और पिछले दिनों के मिलाके लम सब ढाई हजार कनेक्शन काट दिए गए हैं इससे नाराज उपभोक्ताओं और कार्यकर्ताओं ने बीकेटी विधायक को संपर्क किया और अपनी बीती बताई ताकि एसडीओ अशोक मौर्य पर कार्यवाही हो सके।

एक्सईएन बीकेटी डी पी सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला को आश्वासन दिया तत्काल  प्रभाव पर पूरे मामले की जांच होगी दोषी पाने पर कड़ी कार्रवाई होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button