Latest News
Trending

उद्गगम वेलफेयर फाउंडेशन ने तमिल थीम पर आयोजित किया राग रंग रूप का सीजन थ्री

लखनऊ। उद्गगम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा रविवार को महानगर स्थित एक निजी होटल में राग रंग रूप का सीजन थ्री तमिल थीम पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा विधायक डा नीरज बोरा की पत्नी व सामाजिक कार्यकर्ता बिन्दू बोरा रही। कार्यक्रम में रैम्प वाॅक, डांस व ग्रुप डांस पर महिलाओं ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। उद्गगम वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ रूपाली श्रीवास्तव ने बताया कि उद्गगम वेलफेयर प्रतिवर्ष भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रचार प्रसार हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करती है। जिसमें प्रतिवर्ष भारत के एक प्रान्त की सांस्कृतिक, वेशभूषा व पहनावा आदि को मंच के माध्यम प्रस्तुत किया जाता है। राजस्थान व कुमाउनी थीम के सफल आयोजन के बाद उद्गगम वेलफेयर ने रविवार को तमिल संस्कृति का आयोजन किया। वहीं इस मौके पर बिन्दू बोरा ने कहा कि उद्गगम वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रूपाली श्रीवास्तव के द्वारा प्रतिवर्ष भारत के एक प्रान्त की सांस्कृतिक, वेशभूषा व पहनावा आदि को मंच पर लाकर सभी को उससे रूबरू कराया जाता है। सीजन थ्री में हुई प्रतियोगिता में मिस राग रंग रूप सीजन -3 का खिताब पूजा रमन और आकांक्षा अवस्थी ने जीता। वहीं फस्ट रनरअप अर्चना सिंह व द्वितीय रनरअप खुशबू श्रीवास्तव रही। तो वहीं बेस्ट ज्वैलरी में प्रीती वाष्णेय, बेस्ट हेयर स्टाइल अम्बिका सिंह व बेस्ट एटाइर में विजेता मोनिका सिंह रही। इस मौके पर रूपाली श्रीवास्तव, रश्मि गुप्ता, आकांक्षा अवस्थी, साध्वी त्रिपाठी, सुनैना अस्थाना व ॠचा दुबे समेत बड़ी संख्या में महिलाए मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button