Latest News
11 फरवरी 2023 से पंचम VGP वर्मा मेमोरियल क्रिकेट की घोषणा
8 टीमों का गठन शुरू सम्पर्क करे संजय सिंह 9794937441, 9455553342

लखनऊ। पंचम वीजीपी वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 11 फरवरी 2023 और फाइनल मुकाबले के साथ समापन 26 फरवरी 2023 को होगा। आयोजक श्रवण कुमार वर्मा व प्रदीप वर्मा ने बताया कि अपने पिता स्व. गया प्रसाद वर्मा व मां स्व. विद्यावती की स्मृति में प्रत्येक वर्ष यह टूर्नामेंट कराया जाता है। जीपी इलेवन द्वारा आयोजित नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी। 11 व 12 फरवरी को दो-दो क्वाटर फाइनल मैच, 19 फरवरी को 2 सेमीफाइनल मैच और 26 फरवरी को अंतिम निर्णायक फाइनल मुकाबला होगा। आयोजन समिति में अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, सचिव एसएम अरशद व प्रदीप वर्मा और कोषाध्यक्ष संजय सिंह शामिल हैं।