हॉकी में मध्यांचल की जीत , ओबरा ने वॉलीबॉल में बाजी मारी

लखनऊ – मध्यांचल द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की 48 मी हॉकी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि मध्यांचल के प्रबंध निदेशक के भवानी सिंह खंगारोत ने अपने हाथों से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया विशिष्ट अतिथि थे मध्यांचल के निदेशक वाणिज्य श्री योगेश कुमार और लेस के मुख्य अभियंता श्री संजय जैन हॉकी में मध्यांचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर रही हरदुआगंज की टीम और तीसरा स्थान पश्चिमांचल ने प्राप्त किया वॉलीबॉल में प्रथम स्थान रहा है ओबरा का द्वितीय स्थान पर मध्यांचल और तृतीय स्थान पर अनपरा की टीम रही।
फाइनल दानिश मुस्ताबा ने 3 गोल करके मध्यांचल को जिताया वही वॉलीबॉल में 25–23 , 25–10 ओबरा ने मध्यांचल को हरा कर जीत हासिल की। समापन के मौके पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दानिश मुस्तफा इमरान उल हक इंटरनेशनल एथलीट विक्रम सिंह और पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर अनुराग श्रीवास्तव , खिलाड़ी प्रदीप वर्मा उपस्थित थे।