Breaking News

राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ ने चेयरमैन से की भेंट

‘इंजीनियर्स प्रोटेक्शन एक्ट’ शीघ्र लागू किये जाने विषय में हुई चर्चा

लखनऊ – विद्युत अभियन्ता संघ की नवनिर्वाचित केन्द्रीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधि मण्डल ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन श्री एम0 देवराज जी एवं प्रबन्ध निदेशक, पावर कारपोरेशन श्री पंकज कुमार जी से शिष्टाचार भेंट की। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विभागीय कार्य सम्पादित करते समय अभियन्ताओं के साथ लगातार हो रही मार-पीट की घटनाओं पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने एवं अभियन्ताओं की सुरक्षा के दृष्टिगत ‘इंजीनियर्स प्रोटेक्शन एक्ट’ शीघ्र लागू किये जाने एवं ऊर्जा निगमों में कार्य का प्रोत्साहनात्मक वातावरण बनाये जाने की अपील की गयी। साथ ही अभियंताओं की अन्य समस्याओं के सार्थक निराकरण करने और प्रदेश में उपभोक्ता सेवा को और बेहतर किये जाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

विद्युत अभियन्ता संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह तथा महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बयान जारी कर बताया कि आज केन्द्रीय कार्यकारिणी ने ऊर्जा निगम प्रबन्धन से सौहार्दपूर्ण वातावरण में शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्रों में आये दिन विभागीय कार्य कर रहे अभियन्ताओं के साथ हो रही मार-पीट की घटनाओं में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कराने, अभियन्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने तथा अभियन्ताओं की अन्य प्रमुख ज्वलन्त समस्याओं से अवगत कराते हुए इन पर अतिशीघ्र सार्थक निर्णय लिये जाने का अनुरोध किया।

शिष्टाचार भेंट में अध्यक्ष राजीव सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष रमाकांत वर्मा, उपाध्यक्ष रणबीर सिंह, संयुक्त सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, सहायक सचिव सुबोध झा, प्रचार सचिव अंकुर भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अजय द्विवेदी, क्षेत्रीय सचिव विजय तिवारी, क्षेत्रीय सचिव देवेन्द्र सिसोदिया, शाखा सचिव देवेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button