मध्यांचल प्रतियोगिता का उद्घाटन निर्देशक अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया
48 में अंतर डिस्कॉम एवं परियोजना हॉकी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ

लखनऊ– मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की 48 में अंतर डिस्कॉम एवं परियोजना हॉकी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन आज लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ उद्घाटन के मुख्य अतिथि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक तकनीकी श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश की 9 टीम्स हॉकी और वॉलीबॉल में प्रतिभाग कर रही हैं प्रतियोगिता के मैचेस कल से आरंभ होंगे उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के अलावा अपर सचिव शमशाद अहमद अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दानिश मुस्तफा इमरान उल हक इंटरनेशनल एथलीट विक्रम सिंह और पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर अनुराग श्रीवास्तव , खिलाड़ी प्रदीप वर्मा उपस्थित थे।
हॉकी का मैच मौसम को देखते हुई विजयंत खण्ड गोमती नगर स्टेडियम में चार भागों में खेला जाएगा प्रथम हॉकी मैच ओबरा और अनपरा के बीच सुबह 8 बजे खेला जायेगा। द्वितीय मैच हरदुआगंज और पश्चिमांचल बीच खेला जायेगा । दूसरी तरफ वॉलीबॉल मैच में प्रथम मैच मेरठ और पश्चिमांचल सुबह 7.30 पर खेला जायेगा ।प्रतियोगिता का समापन आगामी 8 तारीख को किया जाएगा समापन समारोह में मुख्य अतिथि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री भवानी सिंह खंगारोत होंगे।