Latest News
जीपीआरए बिजली विभाग में विश्वकर्मा जयंती पर औजारों को पूजा गया

लखनऊ – विश्वकर्मा पूजा पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। जानकीपुरम स्थित जीपीआरए विद्युत वितरण खण्ड में विश्वकर्मा पूजा पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया वही बिजली के सभी कर्मचारियो ने पूजा को पूरे विधि के साथ मनाई ।जीपीआरए बिजली विभाग कार्यालय में सारी मशीनें साफ़ सुथरा कर की विश्वकर्मा प्रतिमा रख पण्डित के द्वारा मंत्र के साथ पूजा किया गया।वही बिजली विभाग के सभी लोग पूजा कर प्रसाद ग्रहण किय इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवर अभियंता राम अचल , एसडीओ आशीष , क्रिकेटर प्रदीप वर्मा, संदीप सक्सेना , रोहित अवस्थी , पर्निश , प्रियंका श्रीवास्तव , बलराम , विजय , इमरान , आदित्य एवम बिजली विभाग अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।